¡Sorpréndeme!

सिंगल यूज्ड प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने के लिए डॉ मखीजा के अपनाया अनोखा रास्ता |

2022-07-10 4 Dailymotion

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड(सीपीसीबी) ने 30 जून से सिंगल यूज्ड प्लास्टिक के कई आइटम पर बैन लगा दिया है. जिसमें प्लास्टिक बैग भी शामिल है. प्लास्टिक बैग हमारे रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गया जिसके बैन से लोगों को काफी दिक्कत हो रही. इस समस्या का समाधान निकाला है डॉ रूबी मखीजा ने जिन्होंने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए एक खास किस्म का बैग बनाया है.

#India #Plastic #Delhi #environment #PlasticBan #BJP #UN #HWNews